• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Truck hits loader vehicle in UP
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (11:48 IST)

यूपी में ट्रक ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

यूपी में ट्रक ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत - Truck hits loader vehicle in UP
जालौन (यूपी)। उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में एक ट्रक ने 'लोडर' (सामान ढोने के लिए छोटा वाहन) वाहन को टक्कर मार दी जिससे 1 महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है, जब मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पीताम्बरा देवी के मंदिर के दर्शन कर कुछ लोग 'लोडर' वाहन से अपने गांव मुहाना कोतवाली डाकोर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर केथेरी टोल के पास एक ट्रक ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि वाहन पलटने से उसमें सवार मुन्नीदेवी (50), अनिरुद्ध (2), प्रियंका (28) तथा राम सहोदर (16) की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज उरई लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से करने का प्रयास किया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रेसिडेंट मुर्मू हैदराबाद के 5 दिवसीय प्रवास पर, राष्ट्रपति निलयम से होगा आधिकारिक कामकाज