मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. encounter and terrorist attack in jammu kashmir
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (13:05 IST)

जम्मू-कश्मीर में जुलाई में 13 जवान शहीद, 12 आतंकी ढेर

kashmir encounter
Jammu Kashmir news : जम्मू-कश्मीर में जुलाई के महीने में 8 एनकाउंटर और 5 आतंकवादी हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है। इसी महीने आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 11 सैनिक और एक नागरिक भी घायल हो गए। राज्य में सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
 
उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने जम्मू-कश्मीर में 6 घुसपैठियों समेत 12 आतंकवादी मारे गए। जम्मू क्षेत्र में 10 जवान शहीद हो गए जबकि कश्मीर घाटी में 3 मुठभेड़ों में 3 जवान शहीद हो गए।
 
संयुक्त बलों ने इस महीने 6 घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिन्नीबल और मोदेरगाम गांवों में हुई दोहरी मुठभेड़ों में 6 स्थानीय आतंकवादी मारे गए।
 
8 मुठभेड़ों में से 5 कश्मीर घाटी में हुईं। 2 मुठभेड़ कुलगाम में और 3 मुठभेड़ सीमांत जिले कुपवाड़ा में हुईं। डोडा में 2 और जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में एक मुठभेड़ हुई। आतंकियों ने डोडा, उधमपुर, राजौरी और कठुआ समेत जम्मू क्षेत्र में 5 हमले किए। इस महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिकी ट्रैवल कंपनी ने जारी की एडवाइजरी, भारत में होते हैं रेप, सोच समझकर जाओ