शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Al Qaeda terrorist caught in Ramban
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 7 नवंबर 2022 (19:09 IST)

रामबन में अल कायदा का आतंकी पकड़ा, सोपोर में आईईडी धमाके के जिम्मेदार 2 आतंकी भी गिरफ्त में

रामबन में अल कायदा का आतंकी पकड़ा, सोपोर में आईईडी धमाके के जिम्मेदार 2 आतंकी भी गिरफ्त में - Al Qaeda terrorist caught in Ramban
जम्मू। रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने अल कायदा से संबंध रखने वाले एक आतंकी को हथियारों समेत पकड़ा है। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों की परेशानी बढ़ गई है जबकि सोपोर में पुलिस ने बांडीपोरा में आईईडी धमाके की साजिश में लिप्त 2 स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिला रामबन में पुलिस और सुरक्षाबलों ने अल कायदा के एक आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
 
जानकारी के अनुसार रामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा है। वह आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है और पश्चिम बंगाल के मशीता हाओरा का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से 1 चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
 
दूसरी ओर सोपोर में पुलिस ने बांडीपोरा में आईईडी धमाके की साजिश में लिप्त 2 स्थानीय आतंकियों इरशाद गनई उर्फ शाहिद और वसीम राजा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से रिमोट से संचालित होने वाली 2 आइईडी के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। इस बात का खुलासा कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।
 
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ये दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किए गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एडीजीपी कश्मीर के हवाले से लिखा कि सोपोर पुलिस ने केनुसा बांडीपोरा में हाल ही में आईईडी विस्फोट की घटना का खुलासा किया है।
 
इस मामले में 2 हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनई उर्फ शाहिद और केनुसा बांडीपोरा के वसीम राजा को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 रिमोट नियंत्रित आईईडी डेटोनेटर बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कॉपीराइट में फंसी राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra! जानिए क्या है मामला