शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. जैन धर्म
  4. Akshaya Nidhi Tapas
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (15:30 IST)

श्वेतांबर जैन समाज के अक्षय निधि तप प्रारंभ

श्वेतांबर जैन समाज के अक्षय निधि तप प्रारंभ - Akshaya Nidhi Tapas
श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के पूर्व शुरू होने वाली 15 दिवसीय अक्षय निधि तपस्या की शुरुआत हुई। कल स्थापना के साथ ही संकल्प लेकर इस तपस्या में 15 दिन तक एकासन एवं संवत्सरी के दिन उपवास कर इसे पूर्ण किया जाएगा।
 
 
एकासन में दिन के 12 बजे व शाम 7 बजे बाद जल ग्रहण नहीं किया जाता। नित्य प्रतिदिन क्रियाओं के साथ अक्षत निवेद्य लोंग सुपारी इलायची एवं अपने-अपने कलश में 21 फैरिया लगाकर डाली जाती है एवं 2 घंटे की पूर्ण की जाती है।
 
अक्षय निधि का तप अधिकतर समाज की महिलाएं करती हैं। कहते हैं कि अक्षय निधि तप करने वाले तपस्वी तप के नाम अनुरूप ही इस भव और पर भव में अक्षय सुख को प्राप्त होते हैं। इस तप को करने से आत्मिक, दैहिक और मानसिक ताप समाप्त हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
गोगा पंचमी के बाद मनेगी गोगा नवमी, इस दिन क्या करते हैं जानिए