सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By भाषा

सोशल नेटवर्क पर लेन-देन के लिए मोबाइल बटुआ

सोशल नेटवर्क पर लेन-देन के लिए मोबाइल बटुआ -
FILE
नई दिल्ली। भुगतान समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऑक्सीजन ने बुधवार को अपनी मोबाइल बटुआ (एमवैलेट) सेवा ऑक्सीजन वैलेट पेश की जिसके जरिए लोग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपने मित्रों व परिजनों के लिए उपहार खरीद सकते हैं और धन हस्तांतरण कर सकते हैं।

इसके अलावा, लोग अपना मोबाइल फोन रीचार्ज कर सकेंगे, बिलों का भुगतान कर सकेंगे और ऑनलाइन दुकानों से खरीदारी कर सकेंगे।

ऑक्सीजन के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रमोद सक्सेना ने बताया कि यह देश का पहला सोशल मोबाइल वैलेट सेवा है जिसके जरिए लोग अपने पसंदीदा सोशल नेटवर्क व मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वाट्सएप, गूगल प्लस और ट्विटर पर अपने मित्रों को धन हस्तांतरित कर सकते हैं। (भाषा)