Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
रविवार, 15 जुलाई 2007 (21:04 IST)
भारतीय सांसद होंगे हाईटेक
संसद के सदस्य अब हाईटेक हो जाएँगे क्योंकि जल्द ही उनकी जेबों में स्मार्टफोन होंगे जिसकी बदौलत ताजातरीन समाचार, ई-मेल और डेटा स्टोरेज तक उनकी पहुँच कायम हो जाएगी।
संसद सदस्यों को यह सुविधा मुहैया करने का प्रयास पॉकेट पीसी निर्माता कंपनी आई मेट कर रही है। इन फोन का मूल्य 13990 से 40 हजार रुपए के बीच होगा। यह सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी को चुनने के संबंध में संसद की औपचारिक मंजूरी मिल जाने के बाद तकरीबन 300 सांसदों को आई मेट पीडीए फोन मुहैया कराएगी।
आई मेट ने कहा कि अपने सदस्यों को नवीनतम मोबाइल प्रौद्योगिकी से रूबरू कराने के इरादे से संसद ने यह फैसला लिया है और यह सुविधा मुहैया कराने की दौड़ में नोकिया, सोनी एरिक्सन जैसी कंपनियाँ भी थीं, लेकिन आइ मेट को इसके लिए चुना गया।