Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 21 जुलाई 2007 (10:59 IST)
पुरवार रिलायंस के अतिरिक्त निदेशक
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष एके पुरवार को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पुरवार की नियुक्ति 17 जुलाई से प्रभावी होगी। पुरवार बैंकिंग क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।