Last Modified: नई दिल्ली (एजेंसी) ,
शनिवार, 14 जुलाई 2007 (16:27 IST)
कोनिका का एचसीएल से समझौता
देश में सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने जापान की कोनिका मिनोल्टा (केएम) के साथ मिलकर उसके बहुउद्देश्यीय उपकरणों, प्रिंटर्स और चिकित्सा उपकरणों को सॉफ्टवेयर सेवाएँ मुहैया कराने लिए चेन्नई में एक ऑफश्योर विकास केन्द्र खोला है।
कंपनी की ओर से मुहैया कराए जाने वाले सॉफ्टवेयर उत्पाद केएम के शोधकर्ताओं के साथ उचित संवाद स्थापित करने के लिए जापानी भाषा को भी समझ सकेंगे।
कंपनी ने बताया कि दोनों कंपनियों का यह करार तीन वर्ष के लिए होगा और हर वर्ष इसे बढ़ाया जाएगा, जिसके तहत केएम समूह की पाँच कंपनियाँ एचसीएल से सेवाएँ लेंगी।
कंपनी की विज्ञप्ति में एचसीएल जापान लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि निदेशक सेल्वाथारासु सदागोपारामानुजम ने कहा कि जापान का बाजार अगला ऐसा बाजार है जहाँ एचसीएल साझेदारी करना चाहती है। इस समझौते की मदद से अगले तीन वर्षों में कंपनी को तीन करोड़ डॉलर का व्यवसाय करने की उम्मीद है।