• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली (एजेंसी) , शनिवार, 14 जुलाई 2007 (16:18 IST)

एयरटेल की नई नेविगेशन सेवा

एयरटेल की नई नेविगेशन सेवा -
एयरटेल ने स्वीडन की वेफाइंडर सिस्टम्स एबी के साथ मिलकर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल हैंडसेट पर ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली (जीपीएस) पर आधारित नेविगेशन सेवा आरंभ की है। इस सेवा के जरिये देश के कई शहरों से जुड़ी जानकारियाँ और विस्तृत ब्योरा उपभोक्ताओं को मिल सकेगा।

सेवा के तहत एयरटेल ईडीजीई या जीपीआरएस वायरलेस नेटवर्क के जरिये उपभोक्ताओं को निरंतर अपडेट हो रही जानकारियों के अलावा वास्तविक और भौगोलिक आँकड़े भी उपलब्ध कराएगी।

शुरुआत में यह सेवा ब्लैक बेरी 8800 हैंडसेट पर ही उपलब्ध होगी। इस सेवा के तहत दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गाँव, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के अलावा बंगलोर, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और चंडीगढ़ को शामिल किया है।