• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

एचपी टचस्मार्ट IQ770 पीसी

एचपी टचस्मार्ट IQ770 पीसी -
पर्सनल कम्प्यूटर्स की रेंज में एचपी के कूल टचस्मार्ट पीसी एक बेहतरीन विकल्प है, जिसकी 19'' की टचस्क्रीन, वायरलेस की-बोर्ड और नवीनतम मॉडल के माउस का कोई जवाब नहीं है। साथ ही इसे घर के किसी भी कोने में आराम से लगाया जा सकता है।

एचपी टचस्मार्ट IQ770 पीसी अपने उपभोक्ताओं को विंडोज विस्टा होम प्रीमियम का उच्च कोटि का ऑपरेटिंग सिस्टम देता है, जिसमें प्रभावशाली ग्राफिक्स और बेहतरीन विजुअल क्वालिटी की सुविधा है।

साथ ही इसमें डब्लूलैन और ब्लूटूथ सुविधा भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इसका शानदार एचपी फोटोस्मार्ट सॉफ्टवेयर हर तरह के चित्रों को अपलोड करने, एडिट करने और प्रिंट करने की सुविधा भी देगा।

वहीं इसकी 320 जीबी की हार्ड डिस्क में आप मन भर के गाने, वीडियो या डाटा स्टोर कर सकते हैं। साथ ही रिमोट द्वारा संचालन से रेडियो का भी लुत्फ उठा सकते हैं।