• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा

आईटी कंपनियों की आय 28 अरब डॉलर

आईटी कंपनियों की आय 28 अरब डॉलर -
देश में परिचालन कर रही शीर्ष 20 आईटी कंपनियों ने वर्ष 2006-07 में 28 अरब अमेरिकी डॉलर की आय अर्जित की। इन कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, इंफोस‍िस, आईबीएम, इंटेल तथा माइक्रोसॉफ्ट शामिल हैं। आईटी कंपनियों के कारोबार संबंधी एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।

बीस कंपनियों में से विप्रो, टीसीएस, इंफोस‍िस, सत्यम, एचसीएल, टैक्नोलॉजीज, टेलीडाटा, इंफारमेटिक्स, रेडिंगटन इंडिया, एचसीएल, इंफोसिस्टम्स, टेक महिन्द्रा, पटनी कम्प्यूटर सिस्टम्स और मोजर बेयर ने ही 17 अरब अमेरिकी डॉलर अर्जित किए।