व्हाट्सएप मैसेज डिलीट होना, सच या धोखा
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स पेश करता रहता है। व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था। इस फीचर के आने के बाद कंपनी का दावा था यदि आपने किसी को गलती से कोई मैसेज कर दिया है तो इस आप 7 मिनट के अंदर आप उसे डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से सामने वाला आपके मैसेज को पढ़ नहीं पाएगा। कंपनी ने यह भी बताया था कि यह फीचर तभी काम करेगा जब सामने वाले व्यक्ति (जिसे आपने मैसेज भेजा है) ने आपका मैसेज पढ़ा न हो।
लेकिन व्हाट्सएप के इस फीचर को शुरू करने के बाद कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने भेजे गए मैसेज को वापस लेकर इसे ट्राई किया हो। अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में डिलीट किए गए मैसेज फोन से गायब हो जाते हैं? अब आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज डिवाइस पर मौजूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस भी किया जा सकता है। इस बारे में स्पेन के ब्लॉग एंड्रायड जेफे की तरफ से दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज हैंडसेट के नोटिफिकेशन लॉग में मौजूद रहते हैं।
ब्लॉग में यह भी बताया गया कि जिस व्यक्ति को अपने मैसेज भेजा है, वह सेंडर द्वारा मैसेज डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। ब्लॉग में दावा किया गया हमने इस फीचर पर ट्राई करने के बाद पाया कि मैसेज एंड्रायड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में मौजूद रहते हैं। यानी आप नोटिफिकेशन रिकॉर्ड तक पहुंचकर डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
इसमें बताया गया कि कोई भी शख्स व्हाट्सएप पर सेंडर की तरफ से डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकता है ऐसा करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने की जरूरत है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर एंड्रायड नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज सर्च करना होगा। ब्लॉग में बताया गया कि जो यूजर पहले से नोवा लॉन्चर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रोसेस और भी आसान है।