गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp set to roll out digital payment service in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (17:34 IST)

अब व्हाट्‍सएप से भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए कैसे

अब व्हाट्‍सएप से भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए कैसे - WhatsApp set to roll out digital payment service in India
भारत में तेजी से फैल रहा व्हाट्‍सएप जल्द ही पेमेंट सर्विस लांच कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आप व्हाट्‍सएप के जरिए पैसे भेज सकेंगे और पैमेंट भी कर सकेंगे। नोटबंदी के बाद देश में बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को देखते हुए व्हाट्‍सएप पेमेंट ऑप्शन दे सकता है। 
 
द केन वेबसाइट में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्‍सएप जिसकी भारत में कोई अलग टीम नहीं है वह डिजिटल ट्रांजेक्शंस बिजनेस को लीड करने के लिए टीम तैयार करने की कोशिश में है। भारत में लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप ने फरवरी में बताया था कि वह 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है। कंपनी के ग्लोबल यूजर्स की बात करें तो वह 120 करोड़ के आसपास हैं।
 
केन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्हाट्‍सएप भारत में यूपीआई के जरिए अगले 6 महीनों के अंदर पेमेंट सर्विस शुरू कर सकता है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि व्हाट्‍सएप ने पेमेंट सिस्टम के लिए लोकप्रिय डिजिटल वॉलिट्स को नहीं यूपीआई को चुना है। केन ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि व्हाट्‍सएप ने पहले डिजिटल वॉलेट के बारे में सोचा था, लेकिन 20 मार्च को आरबीआई के गाइडलाइन्स आने के बाद व्हाट्‍सएप यूपीआई पर दांव लगाना चाहता है। 
ये भी पढ़ें
किशोरी अमोनकर का निधन, संगीत जगत में शोक