गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Warning about cyber attack in india
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (19:01 IST)

2 लाख Ransomware Attack , 12 देशों में टॉप पर भारत, क्या है कैस्परस्काई की चेतावनी

रैनसमवेयर 3.0 के युग में पहुंचे

2 लाख Ransomware Attack , 12 देशों में टॉप पर भारत, क्या है कैस्परस्काई की चेतावनी - Warning about cyber attack in india
साइबर हमलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में साइबर जगत में रैनसमवेयर हमलों का खतरा इस साल भी बने रहने की आशंका है। साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्काई ने बुधवार को यह अनुमान जताया। देश में पिछले साल गैरकानूनी गतिविधियों के तहत लगभग 2 लाख रैनसमवेयर हमले दर्ज किए गए थे।
 
कैस्परस्काई के महाप्रबंधक (दक्षिण एशिया) जयदीप सिंह ने कहा कि कंपनी के एक रिचर्स में सामने आया कि उन्नत भागीदार खतरों (एपीटी) के लिए भारत लगातार शीर्ष 12 लक्षित देशों और क्षेत्रों में शामिल है।
सिंह ने कहा कि लगातार तीन साल से फाइल एन्क्रिप्शन दुनिया भर और भारत में उद्यमों और संगठनों के समक्ष शीर्ष समस्या रही है। साल 2017 में वानाक्राई जैसे बुनियादी रैंसमवेयर हमलों से हम रैनसमवेयर 3.0 के युग में पहुंच गए हैं, जहां लक्षित उपकरणों को सेवा से बाहर कर देना, आंकड़ों की दोबारा बिक्री और सार्वजनिक ब्लैकमेलिंग के रूप में तिहरा हमला देखते हैं।
 
2 लाख से ज्यादा अटैक : उन्होंने कहा कि हमले के इस रूप का भारतीय कंपनियों के वित्तीय और प्रतिष्ठा पहलू पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।  कैस्परस्काई ने वर्ष 2023 में देश में कारोबारों पर दो लाख से अधिक रैंसमवेयर हमलों का पता लगाने का दावा किया है। भाषा
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में 1 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने की आशंका, World Bank ने जारी की रिपोर्ट