शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Panasonic, Mobile, Smart Phone
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (22:04 IST)

पैनासोनिक का मोबाइल कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य

पैनासोनिक का मोबाइल कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य - Panasonic, Mobile, Smart Phone
अहमदाबाद। पैनासोनिक इंडिया ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को इस साल दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इस खंड से पिछले साल 1200 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जिसे वह 2500 करोड़ रुपए करना चाहती है।
पैनासोनिक इंडिया के प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल 20 लाख स्मार्टफोन बेचे थे। कंपनी इस संख्या को दोगुना बनाना चाहती है जिसके लिए वह अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार करेगी तथा और फोन पेश करेगी।
 
राणा ने कहा कि पिछले साल हमने 20 लाख स्मार्टफोन बेचे और 1200 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस साल हमने 40 लाख स्मार्टफोन ब्रिकी के साथ 2500 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी को त्योहारी सीजन में ही 600-700 करोड़ रुपए की आय का अनुमान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होंगे आशुतोष