शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. new virus ransomware attack
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (13:23 IST)

नए कम्प्यूटर वायरस से सावधान! आपको लगा सकता है चूना, सरकार ने की सावधानी बरतने की अपील

नए कम्प्यूटर वायरस से सावधान! आपको लगा सकता है चूना, सरकार ने की सावधानी बरतने की अपील - new virus ransomware attack
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा नए वायरस को लेकर एलर्ट किया गया है। इस वायरस को लेकर इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने वॉर्निंग दी है। ई-मेल के जरिए ये रैनसमवेयर वायरस फैलता है और यूजर को फाइनेंशियली नुकसान पहुंचाता है।
 
अलर्ट के अनुसार ये विंडोज कम्प्यूटर को टारगेट कर रहा है। पर्सनल कम्प्यूटर में आते ही ये हैकर्स को डिवाइस का कंट्रोल दे देता है और हैकर्स पीसी को रिमोटली लॉक कर देते हैं। इसके बाद वो यूजर्स से पीसी अनलॉक करने के बदले पैसों की डिमांड करते हैं।
 
रैनसमवेयर एक तरह का मैलवेयर है, जो सिस्टम को या जरूरी फाइल्स को पूरी तरह से लॉक कर देता है। इसके बाद हैकर्स यूजर्स से पैसे की मांग बिटकॉइन में करते हैं। अगर यूजर्स पैसे नहीं देते हैं तो हैकर्स फाइल्स को डिलीट कर देते हैं या पीसी को यूजलेस बनाकर छोड़ देते हैं। सरकार ने इस बारे में अपेक्षित सावधानी बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
कब पड़ती है बूस्टर डोज की जरूरत, कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज में क्या है फर्क? एक्सपर्ट से जानें