• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 122 new Omicron patients found in India in last 24 hours
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (14:39 IST)

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 122 नए ओमिक्रॉन मरीज, 114 संक्रमणमुक्त

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 122 नए ओमिक्रॉन मरीज, 114 संक्रमणमुक्त - 122 new Omicron patients found in India in last 24 hours
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए। इनमें से 114 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में 'ओमिक्रॉन' स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए।

मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है। 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई।

 
आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 57 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 775 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।