मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Instagram Whatsapp Video Calling Facebook Developer Conference
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (21:10 IST)

इंस्टाग्राम पर भी कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

इंस्टाग्राम पर भी कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग - Instagram Whatsapp Video Calling Facebook Developer Conference
फेसबुक ने अपनी सालाना f8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई नए फीचर्स की घोषणा की। इनमें कुछ इंस्टाग्राम को लेकर भी थीं। कॉन्फ्रेंस में फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी इंस्टाग्राम के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया गया। इंस्टाग्राम में व्हाट्सएप की तरह यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग को फीचर को पेश किया गया।


साथ ही एक्सप्लोर पेज को रिडिजाइन करने की घोषणा हुई। एक्सप्लोर पेज अब टॉप पर एक बटन दिखाएगा, जिससे यूजर्स उस विशेष सब्जेक्ट के बारे में अधिक पोस्ट देख सकते हैं।

यूजर्स को एक स्वाइप करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए वह जानवरों, फोटोग्राफी और आर्किटेक्चर जैसे सब्जेक्ट के पोस्ट देख सकेंगे। इस नए अपडेट का मतलब है कि आप अपने इंटरस्ट से संबंधित अधिक कंटेंट को ब्राउज कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम का एक्सप्लोर पेज एक ट्रेडिशनल पेज है जहां पर इंस्टाग्राम वह पोस्ट दिखाता है जो आपको अच्छे लग सकते हैं।  इंस्टाग्राम पर आने वाले वीडियो चैट ऑप्शन की तो यह फिलहाल टेस्टिंग फेस में है और जल्द ही इसे ग्लोबली पेश किया जाएगा। वीडियो चैट स्टार्ट करने के लिए कैमरा आइकॉन के टॉप में मौजूद डायरेक्ट मैसेज में ही कॉल का ऑप्शन दिया जाएगा।