मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. How to prevent your WhatsApp from getting hacked
Last Updated : मंगलवार, 18 मार्च 2025 (18:06 IST)

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

How to prevent your WhatsApp from getting hacked :WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सैटिंग तो कभी नहीं होगा हैक - How to prevent your WhatsApp from getting hacked
सोशल मीडिया एप WhatsApp हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हम दिनभर में सैकड़ों मैसेज भेजते हैं, जिनमें कुछ पर्सनल होते हैं और कुछ प्रोफेशनल। पर इस पर भी हैकिंग का खतरा बना रहता है। WhatsApp अपने यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है, ऐसा ही एक फीचर है टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन है। 
अगर आपने इस सेटिंग को नहीं ऑन कर रखा है तो आप हैंकिग के शिकार हो सकते हैं। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक सिक्योरिटी फीचर है, जो आपके WhatsApp अकाउंट को बिना आपकी परमिशन के बिना एक्सेस होने से बचाता है। इसे ऑन करने के बाद जब भी आप अपना अकाउंट किसी नए डिवाइस पर खोलेंगे तो आपको 6-अंकों का पिन डालना होगा, जिसे आपने पहले सेट किया था। 
 
इस फीचर को चलाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें और ऊपर दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें और वहां टू-स्टेप वेरिफिकेशन चुनें।
 
एक 6-अंकों का पिन बनाएं और उसे कंफर्म करें। इसके बाद आप चाहें तो एक ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं, जो पिन भूल जाने की स्थिति में इसे रीसेट करने में सहायता करेगा। अगर आप इस फीचर को सेट कर देंगे तो आपका व्हाट्‍सएप हैक होने से बच सकता है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
VHP ने दी चेतावनी, औरंगजेब का महिमामंडन नहीं करेंगे बर्दाश्त