• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. How dangerous is the use of smartphones in government offices for national security
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (18:57 IST)

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

एक्सपर्ट्‍स का मानना है कि पहले सरकारी दफ्तरों में वायर्ड टेलीफोन का उपयोग किया जाता था, जिससे डेटा लीक और जासूसी के जोखिम बेहद कम थे। लेकिन, स्मार्टफोन और वायरलेस तकनीक के आने से संवेदनशील जानकारियों

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts - How dangerous is the use of smartphones in government offices for national security
मोबाइल और इंटरनेट टेक्नोलॉजी के विकास ने संचार व्यवस्था में क्रांति ला दी है लेकिन इसके साथ ही साइबर सुरक्षा, जासूसी और डेटा लीक जैसे गंभीर जोखिम भी बढ़ गए हैं, खासतौर पर सरकारी दफ्तरों में मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। सरकारी कार्यालयों में मोबाइल फोन के अनधिकृत उपयोग से जासूसी, संवेदनशील डेटा लीक और साइबर हमलों का खतरा बढ़ जाता है। भले ही सरकार ने कुछ खास जगहों पर मोबाइल उपकरणों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया हो लेकिन एक्सपर्ट्‍स का कहना है कि संवेदनशील जानकारी के किसी भी लीक से बचने के लिए मोबाइल फोन या उपकरणों के इस्तेमाल पर एक व्यापक नीति तैयार की जानी चाहिए। 
 
उत्तरप्रदेश में सामने आया था हनी ट्रेप का मामला
हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह हनी ट्रैप में फंसकर संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को भेज रहा था।
बन सकता है जासूसी उपकरण
एक्सपर्ट्‍स का मानना है कि पहले सरकारी दफ्तरों में वायर्ड टेलीफोन का उपयोग किया जाता था, जिससे डेटा लीक और जासूसी के जोखिम बेहद कम थे। लेकिन, स्मार्टफोन और वायरलेस तकनीक के आने से संवेदनशील जानकारियों के लीक होने का खतरा बढ़ गया है। उन्नत स्पाइवेयर और रिमोट एक्सेस टूल्स किसी भी स्मार्टफोन को जासूसी उपकरण में बदल सकते हैं।
 
कई देशों में हैं लगा है प्रतिबंध 
सरकारी बैठकों में अनजाने में मोबाइल फोन को साथ रखना भी एक बड़ा जोखिम हो सकता है। स्पाइवेयर तकनीक से माइक्रोफोन को दूर से सक्रिय कर संवेदनशील चर्चाओं को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इससे राष्ट्रीय रक्षा, कूटनीतिक वार्ताएं और सार्वजनिक सुरक्षा तक प्रभावित हो सकती हैं। सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई देशों में मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। भारत में भी उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में मोबाइल उपकरणों के उपयोग पर कड़े नियम लागू करने की मांग बढ़ रही है।
 
क्या कदम उठाए जाएं
एक्सपर्ट्‍स के मुताबिक तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है।  सुरक्षा विशेषज्ञों ने सरकारी बैठकों को सुरक्षित बनाने के लिए कई उपाय अपनाने के सुझाव दिए हैं। इनमें केवल अधिकृत और एन्क्रिप्टेड संचार माध्यमों का उपयोग किया जाना, उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में सिग्नल जैमिंग और ध्वनिरोधी दीवारों का उपयोग, कार्यालयों में छुपे हुए जासूसी उपकरणों और दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर की निगरानी के लिए नियमित स्कैनिंग किया जाना शामिल है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर सख्त दिशा-निर्देश लागू किए जाएं।
 
साइबर जासूसी और डेटा लीक जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त नियम, मजबूत सुरक्षा उपाय और कर्मचारियों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी है। राष्ट्रीय हितों और संवेदनशील जानकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल करते हुए सुरक्षा नीतियों को और मजबूत करना होगा। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma