शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Google's Gmail service will changeg
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (22:11 IST)

आज से बदल जाएगा Gmail, जानिए क्या सुविधा होगी यूजर्स को

आज से बदल जाएगा Gmail, जानिए क्या सुविधा होगी यूजर्स को - Google's Gmail service will changeg
नई दिल्ली। गूगल की जीमेल सर्विस आज मंगलवार से बदलने वाली है। कंपनी ऐप के लिए इसके नए लेआउट की टेस्टिंग शुरू कर रही है। इसके बाद धीरे-धीरे यूजर्स के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा। माना जा रहा है कि अप्रैल तक सभी यूजर्स को ये लेआउट मिल जाएगा। नए लेआउट से यूजर्स के लिए जीमेल को इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाएगा। यूजर को एक ही प्लेटफॉर्म पर मेल, चैट, स्पेस और मीट के ऑप्शन दिए जाएंगे।

जीमेल ऐप के मौजूदा लेआउट में यूजर को मेल और मीट का ऑप्शन मिलता है जबकि नए लेआउट में यूजर को मेल, चैट, स्पेस और मीट चारों ऑप्शन एक साथ मिलेंगे। यानी यूजर को इन सभी के लिए अलग-अलग ऑप्शन की जरूरत नहीं होगी।
 
नए लेआउट के बाद यूजर ई-मेल के साथ चैट भी यहां से कर पाएंगे यानी उसे अलग से हैंगआउट की जरूरत नहीं होगी। ग्रुप चैट के लिए भी यहां से ऑप्शन मिलेगा। साथ ही आप गूगल मीट की मदद से यहां से वीडियो मीटिंग कर पाएंगे। कुल मिलाकर आपको एक ही जगह स्विच करने के सभी ऑप्शन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
सबसे ऊंचा रेस्तरां, स्की प्वाइंट, गंडोला और इग्लू कैफे, सब है कश्मीर के गुलमर्ग में