• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Bharti Airtel
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2019 (23:46 IST)

Airtel ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 249 के रिचार्ज पर मिलेगा 4 लाख का बीमा

Bharti Airtel। Airtel ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 249 के रिचार्ज पर मिलेगा 4 लाख का बीमा - Bharti Airtel
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को मोबाइल फोन रिचार्ज कराने पर 4 लाख रुपए का जीवन बीमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से करार किया है।
 
दोनों कंपनियों ने सोमवार को यहां संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस करार के तहत 249 रुपए का पहला रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को यह बीमा मिलेगा। इसके लिए ग्राहक को पहले रिचार्ज पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसके बाद उस रिचार्ज को रिन्यू करने पर बीमा पॉलिसी भी स्वत: रिन्यू हो जाएगी।
 
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कहा कि अभी बीमा की सुविधा सिर्फ 249 रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध है। इसके तहत उपभोक्ता दैनिक 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड कॉलिग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। अगला रिचार्ज भी 249 रुपए से करने पर बीमा पॉलिसी स्वत: रिन्यू हो जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मौसम अलर्ट : बिहार, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गर्म हवा, पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अंधड़ के आसार