• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Beware emails Fraud
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (17:22 IST)

नए तरह का E-mail फ्रॉड, हैक की धमकी देकर मांगी जाती है फिरौती

नए तरह का E-mail फ्रॉड, हैक की धमकी देकर मांगी जाती है फिरौती - Beware emails Fraud
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण कई कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, इसलिए इन धोखाधड़ियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। हाल ही में एक नए तरह का ई-मेल फ्रॉड का खुलासा हुआ है। इसमें ठगी करने वाले लोगों को एक साथ कई ई-मेल भेज रहे हैं। 
 
ऐसे की जाती है ठगी : इन मेल्स में बताया जाता है कि उनके कंप्‍यूटर हैक कर लिए गए हैं। उनका पासवर्ड भी पता चल गया है। दावा किया जाता है कि लोगों के वेबकैम का प्रयोग कर आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया गया है। धमकाकर फिरौती की मांग की जाती है। ये साइबर क्रिमिनल्स बिटकॉइन और दूसरे न पकड़ में आने वाले पेमेंट मोड से पैसों की डिमांड करते हैं।
 
पता नहीं कर सकते पासवर्ड : इंडियन कंप्‍यूटर इमरजेंसी रेस्‍पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) इस तरह के E-mails से सावधान रहने को कहा है और इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है। सीईआरटी-इन की एडवाइजरी के मुताबिक कंप्‍यूटर हैक करने के साक्ष्‍य के तौर पर जो पासवर्ड दिखाए जाते हैं, वे हो सकता है कि पहले आपने प्रयोग किए हों, लेकिन आपका अकाउंट हैक करके ठग इनका पता नहीं लगा सकते हैं। बजाय इसके यह ऐसे डेटा लीक के कारण हो सकता है जो ऑनलाइन शेयर किया गया हो।
 
कैसे बचें : सीईआरटी-इन ने कहा है कि ऐसे ई-मेल से लोगों का घबराने की आवश्यकता नहीं है। सीईआरटी-इन ने कहा कि ये ई-मेल फर्जी हैं। ऐसे मेल प्राप्‍त करने वालों को ठगों को कोई पेमेंट नहीं करना चाहिए। अगर लिस्‍ट में बताए गए पासवर्ड वहीं हैं जो लोग इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो वे उसे किसी भी साइट पर चेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 606 अंक उछला, निफ्टी 9,500 अंक के पार बंद