गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Nokia को Bharti Airtel से मिला 7500 करोड़ का ठेका, 9 सर्कलों में लगाएगी 4जी उपकरण
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (15:34 IST)

Nokia को Bharti Airtel से मिला 7500 करोड़ का ठेका, 9 सर्कलों में लगाएगी 4जी उपकरण

Nokia
नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया को भारती एयरटेल से 4जी उपकरणों के लिए 7,500 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी को 9 देश के 9 दूरसंचार सर्कलों में 4जी उपकरण लगाने हैं।भारती एयरटेल ने नेटवर्क क्षमता और ग्राहकों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए यह ठेका दिया है।

एयरटेल ने इन 9 दूरसंचार सर्कलों में नोकिया की सिंगल रेडियो एक्सेस नेटवर्क (स्रान) की प्रौद्योगिकी के लिए कई वर्षों का समझौता करने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक इस ठेके का मूल्य करीब 7,500 करोड़ रुपए है। 
 
एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से भविष्य में 5जी सेवाएं देने में मदद मिलेगी। इसके तहत एयरटेल के इन 9 सर्कल में करीब 3 लाख रेडियो नटवर्क उपकरण लगाए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICMR ने रोका 2 चीनी कंपनियों की कोविड-19 जांच किट का इस्तेमाल, चीन चिंतित