शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple Tim Cook iPhone Australia
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (18:18 IST)

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन से ली गई ‘वाईब्रेंट’ मुंबई की तस्वीरों को सराहा

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन से ली गई ‘वाईब्रेंट’ मुंबई की तस्वीरों को सराहा - Apple Tim Cook iPhone Australia
वॉशिंगटन। एप्पल के सीईओ टिम कुकु ने ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर द्वारा आईफोन से ली गई ‘वाईब्रेंट मुंबई’ की तस्वीरों की तारीफ की है। मेलबर्न के फोटोग्राफर एंड्र्यू नीबोन ने मुंबई शहर की तस्वीरें ली हैं। इनमें शहर में पत्थरों से बना फुटपाथ, सुंदर चटख रंगों से रंगी दीवार शामिल है। एक तस्वीर पत्थर की दीवार से चिपके सूखे हुए पीले फूल की भी है।
नीबोन ने ट्वीट किया कि ‘मैं हमेशा मानता हूं कि दुनिया सुंदर जगह है। भारत की अपनी है, पत्थर के फुटपाथ से लेकर चटख रंगों में रंगी दीवारों तक। मैंने यह वॉलपेपर मुंबई में अपने आईफोन एक्सआर से ली गई तस्वीरों से बनाया है। नीबोन का का यह ट्वीट कुक की नजरों में आया और उन्होंने इसे री-ट्वीट किया।
 
कुक ने ट्वीट किया है, आईफोन से ली गई तस्वीरें बहुत अच्छी लग रही हैं। मुंबई की इतनी सुंदर झलक साझा करने के लिए धन्यवाद एंड्र्यू नीबोन। उसके लिए नीबोन ने कुक को धन्यवाद दिया है।