गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (20:06 IST)

बीएसएनएल का नया सस्ता प्लान 'अभिनंदन 151', असीमित कॉलिंग की सुविधा

BSNL। बीएसएनएल का नया प्लान 'अभिनंदन 151', किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा - BSNL
नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान 'अभिनंदन 151' लांच किया है।
 
बीएसएनएल ने गुरुवार को यहां जारी बयान में बताया कि इस प्लान को 90 दिन की प्रमोशनल अवधि के लिए लांच किया गया है।

इस प्लान के तहत दिल्ली और मुंबई सहित रोमिंग में भी किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 24 दिन की वैधता वाले इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा एवं 100 एसएमएस किसी भी नेटवर्क के लिए मुफ्त मिलेंगे।
 
यह प्लान नए उपभोक्ताओं के साथ-साथ इस प्लान में माइग्रेट होने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगा। इस प्लान के तहत आने वाले उपभोक्ता को वैधता बढ़ाने के लिए अलग से रिचार्ज वाउचर की जरुरत नहीं होगी। उपभोक्ताओं को मिलने वाली फ्रीबीज यथावत रहेंगी।