• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 3 YouTube Channels With 33 Lakh Subscribers Busted In Fake News Crackdown
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (18:57 IST)

कौन फैला रहा है फर्जी खबरें? इन 3 youtube चैनल्स के नाम का हुआ खुलासा

कौन फैला रहा है फर्जी खबरें? इन 3 youtube चैनल्स के नाम का हुआ खुलासा - 3 YouTube Channels With 33 Lakh Subscribers Busted In Fake News Crackdown
केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन यूट्यूब (youtube) चैनलों पर मंगलवार को कार्रवाई करने की जानकारी दी।
 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 'न्यूज हेडलाइंस', 'सरकारी अपडेट' और 'आज तक लाइव' नामक यूट्यूब चैनल टीवी समाचार चैनलों और उनके समाचार प्रस्तोता के थंबनेल और फोटोज का उपयोग दर्शकों को यह विश्वास दिलाने के लिए कर रहे थे कि उनके द्वारा शेयर की गई खबर प्रामाणिक है।
 
मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये यूट्यूब चैनल अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा रहे थे और यूट्यूब पर गलत सूचनाओं के माध्यम से कमाई कर रहे थे।’
 
40  से अधिक फैक्ट-चेक श्रृंखला के क्रम में पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट-चेक इकाई (एफसीयू) ने यूट्यूब के ऐसे तीन चैनल का भंडाफोड़ किया है, जो भारत में फर्जी खबरें फैला रहे थे।
 
इन यूट्यूब चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे। इनके लगभग सभी वीडियो फर्जी निकले और इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।
ये भी पढ़ें
सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए- VIDEO