शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Whatsapp, Whatsapp user, Whatsapp message
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (09:03 IST)

Whatsapp पर सरकार ने कसा शिकंजा, घटाई मैसेज फॉरवर्ड करने की संख्‍या

Whatsapp पर सरकार ने कसा शिकंजा, घटाई मैसेज फॉरवर्ड करने की संख्‍या - Whatsapp, Whatsapp user, Whatsapp message
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्‍हाट्सअप ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए मैसेज फॉरवर्ड की सीमा तय कर दी है। उसके अनुसार, भारत में अब एक मैसेज केवल 5 बार ही फॉरवर्ड हो सकेगा। व्‍हाट्सअप की ओर से ये कदम फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार को रोकने में नाकाम रहने पर सरकार की ओर से कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद उठाया गया है।


खबरों के मुताबिक,  इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्‍हाट्सअप ने कहा कि उसने भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए मैसेजेस को फॉरवर्ड करने की सीमा पांच चैट तक तय करना शुरू कर दिया है। यूजर्स अब केवल पांच यूजर को ही मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे। मैसेज फॉरवर्ड की यह सीमा अब दिखने लगी है। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्‍हाट्सअप ने पिछले महीने भारत में मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए पांच चैट की सीमा तय करने की टेस्टिंग शुरू करने की घोषणा की थी।

इसके अलावा, व्‍हाट्सअप ने यूजर्स को सिखाने के लिए एक वीडियो भी पब्लिश किया है, जिसमें फर्जी खबरों और अफवाहों का पता लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया है। दुनियाभर में कंपनी किसी व्यक्ति या समूह को 20 चैट तक मैसेज फॉरवर्ड करने की अनुमति देती है। व्‍हाट्सअप एंड्रॉयड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर काम कर रहा है।

इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स मिनिमाइज्ड स्क्रीन पर वीडियो कॉल जारी रखते हुए अन्य जगहों पर ब्राउजिंग भी कर सकेंगे। व्‍हाट्सअप फीचर्स पर नजर रखने वाले ट्विटर यूजर WABetaInfo के मुताबिक, मैसेंजिंग ऐप ने हाल ही में 'गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम' के जरिए नया अपडेट दाखिल किया है, जिसे 2.12.234 वर्जन में डाला गया है।
ये भी पढ़ें
एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित संगठन का भारत बंद, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में हाईअलर्ट