बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. SBI SMS Digital Transaction Bank Account
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अगस्त 2018 (16:34 IST)

सावधान, एक एसएमएस खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट, एसबीआई की चेतावनी

सावधान, एक एसएमएस खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट, एसबीआई की चेतावनी - SBI SMS Digital Transaction Bank Account
नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में वित्तीय धोखाधड़ी शिकायतें भी बढ़ती जा रही हैं। धोखाधड़ी के नए मामले सामने आते जा रहा हैं। ग्राहकों को इस तरह एसएमएस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है।
 
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है। बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि एसबीआई कोई भी एसएमएस भेज किसी तरह की जानकारी की मांग नहीं कर रहा है।


ग्राहकों ने अनजाने में ऐसे एसएमएस को रिप्लाई कर अपनी निजी जानकारी साझा कर दी है तो इस बारे में एसबीआई को तुरंत जानकारी दें।

यह चेतावनी एसबीआई ने ट्वीट कर जारी की है। इसमें बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को फ्रॉड मैजेस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनसे निजी जानकारी की मांग की गई है।
 

ग्राहकों को इससे सावधान और ऐसे मैसेज भेजने वालों को ब्लॉक करने के प्रति सचेत किया है। अगर ग्राहक जानकारी साझा कर चुके हैं तो इस बारे में एसबीआई की शाखा में तुरंत बताएं।