गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024 Due To Ankle Injury huge blow to Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:36 IST)

Mohammed Shami को लेकर बड़ी अपडेट, Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका

मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले IPL में नहीं खेल पाएंगे

Mohammed Shami को लेकर बड़ी अपडेट, Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका, Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024, huge blow to Gujarat Titans Hindi News - Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024 Due To Ankle Injury huge blow to Gujarat Titans
Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024, huge blow to Gujarat Titans Hindi News :  भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले Indian Premier League (IPL) में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
 
यह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG Test Series) में नहीं खेल पा रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था।


 
BCCI के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘शमी टखने पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वह ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे। उनके IPL में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।’’
 
शमी ने विश्व कप में दर्द के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था तथा 24 विकेट हासिल किए थे। उन्हें हाल में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस तेज गेंदबाज की अक्टूबर नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है।
 
उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पूरी तरह फिट होना होगा।
 
शमी की चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पर भी सवालिया निशान लग गया है।
 
सूत्र ने कहा,‘‘शमी को सीधे ऑपरेशन के लिए जाना चाहिए था और यह एनसीए का फैसला होना चाहिए था। उन्होंने दो महीने का विश्राम लिया और इंजेक्शन कारगर साबित नहीं हुआ। वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत पड़ेगी।’’ (भाषा)