शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Lucknow Super Giants won the toss & elected to field first against Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (19:28 IST)

IPL 2024 में लखनऊ ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

LSG vs DC
IPL 2024 DC vs LSG लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 64वें मैच टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद राहुल ने कहा कि हमारी टीम अभी जिस स्थिति पर खड़ी है, उस हिसाब से हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते हैं। साथ ही हमारी टीम में कुछ युवा गेंदबाज है तो हम चाह रहे हैं कि उन पर थोड़ा कम दबाव हो और हम ज्यादा से ज्यादा दबाव लें। आज हमारी टीम में युद्धवीर सिंह और अरशद खान को मौका दिया गया है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते। हम चाह रहे थे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए, ज्यादा से रन बना कर गेंदबाजों को मौका दिया जाए। क्षेत्ररक्षण हमारे लिए चिंता का विषय है लेकिन एक कप्तान के तौर पर मैंने साथियों से यही कहा है कि मैदान पर अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास करें।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

दिल्ली कैपिटल्स : अभिषेक पोरेल, जैक फ्रैजर मक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत(विकेटकीपर/ कप्तान , ट्रिस्टन मक्गर्क, अक्षर पटेल, गुलबदीन नईब, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, मुकेश कुमार, खलील अहमद

लखनऊ सुपर जायंट्स : के एल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान) , क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अरशद ख़ान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक और मोहसिन खान।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 प्लेऑफ के लिए जरूरी 2 अंक हर हाल में पाना चाहेगी राजस्थान, सामने खड़ा पंजाब