• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईप‍ीएल लीग
  3. विशेष आलेख
Written By शराफत खान

आईपीएल : नौवाँ दिन

आईपीएल : नौवाँ दिन -
दिन-ब-दिन आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं और कुछ इस तरह के परिणाम आए हैं जिससे आने वाले प्रत्येक मैच का रोमांच बढ़ गया है।

मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा दाम चुकाकर खरीदा गया था और डेकन चार्जर्स टीम में सितारों की भरमार है और इसी वजह से ये दोनों टीमें कई लोगों की पसंदीदा टीम हुईं, लेकिन हकीकत यह है कि ये दोनों टीमें अपने पहले तीन मैच हार चुकी हैं। अब टूनार्मेंट में बने रहना उनके लिए सबसे कठिन चुनौती साबित हो रही है।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को कम आँका गया था, लेकिन उसने किंग्स इलेवन पंजाब और डेकन चार्जर्स को हराकर सभी को बता दिया है कि उन्हें तवज्जो न देना भारी भूल हो सकती है।

आज 26 अप्रैल को आईपीएल का नौवाँ दिन है और आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमें अपने पहले दो मैच जीत चुकी हैं और आज किसी एक को टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना होगा।

आईपीएल टूर्नामेंट में आठ दिनों में दस मैच खेले जा चुके हैं, आईपीएल के नौवें दिन उसके खास पहलुओं को जानते हैं-

1. आईपीएल के नौवें दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले तक कुल 139 छक्के लग चुके हैं।

2. अब तक आईपीएल में 308 चौके लग चुके हैं।

3. मुंबई इं‍डियंस और डेकन चार्जर्स टीमें अपने पहले तीनों मैच हार चुकी हैं।

4. मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर के फिट न होने पर हरभजनसिंह को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया। मुंबई इंडियंस में सनथ जयसूर्या और शान पोलाक, ड्वेन ब्रावो के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कप्तानी का अनुभव है। फिलहाल ये तीनों कप्तान हरभजन की कप्तानी में खेल रहे हैं।