शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Ben Stokes may wear fit the shoes of MS Dhoni in Chennai Super Kings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (22:02 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने भविष्य को देखते हुए बेन स्टोक्स पर खर्चे 16.25 करोड़ रुपए, हो सकते हैं कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स ने भविष्य को देखते हुए बेन स्टोक्स पर खर्चे 16.25 करोड़ रुपए, हो सकते हैं कप्तान - Ben Stokes may wear fit the shoes of MS Dhoni in Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन अपनी व्यावहारिकता और समझदारी के लिये मशहूर है और उसने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये ‘मिनी नीलामी’ में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स को खरीदकर टीम के लिये बेहतरीन फैसला किया।

चेन्नई के इस फैसले के पीछे उसकी भविष्य की योजना साफ झलकती है कि जब महेंद्र सिंह धोनी अलविदा कहेंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं होगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदे बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रूपये), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रूपये)। धोनी का बिल्कुल सरल मंत्र है कि सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर करो। आईपीएल अब ‘होम एंड अवे’ प्रारूप में वापसी करेगा तो टीम को चेपक पर सात घरेलू मैच खेलने होंगे जो बल्लेबाजों के लिये मददगार नहीं होगी।

धोनी के लिये ड्वेन ब्रावो महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे और वह उनके जैसा ही खिलाड़ी चाहते थे। इसलिये टीम ने आल राउंडर को देखा जो 16 से 20 ओवर में अपनी विविधता से चेन्नई की पिच का फायदा उठा सके।चेन्नई का लाइन अप डेवोन कॉनवे, रूतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू/अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा हैं। यह किसी भी सतह पर स्वप्निल टी20 बल्लेबाजी लाइन अप है।स्टोक्स जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनों में शुरूआत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
18.5 करोड़ में बिकने के बाद रात भर सो नहीं सके सैम करन (Video)