सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly will sit in Delhi Capitals dugout
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (09:10 IST)

दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में ही बैठेंगे सौरव गांगुली

दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में ही बैठेंगे सौरव गांगुली - Sourav Ganguly will sit in Delhi Capitals dugout
कोलकाता। हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली टीम को अभ्यास कराते नजर आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली के डगआउट में बैठेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ईडन गार्डंस पहुंचे। उन्होंने पिच का मुआयना भी किया। बाद में उन्हें टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत करते देखा गया जिन्होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि केकेआर के खिलाफ वे पूरा तेज आक्रमण उतारेंगे।

पोंटिंग ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा, हमारे विचार मिलते हैं और यही वजह है कि साथ काम करना आसान है। हमारी अपने खेलने के दिनों से अच्छी बनती है। मुझे उनका साथ अच्छा लगता है।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की बल्‍लेबाजी से कोच रिकी पोंटिंग चिंतित, दी यह सलाह...