गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Kiron Pollard Reveals Success Secrets
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (11:15 IST)

मुंबई इंडियंस के लिए खेली थी तूफानी पारी, कीरोन पोलार्ड ने बताया सफलता का यह राज

मुंबई इंडियंस के लिए खेली थी तूफानी पारी, कीरोन पोलार्ड ने बताया सफलता का यह राज - Kiron Pollard Reveals Success Secrets
मुंबई। कीरोन पोलार्ड की 83 रन की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस ने बुधवार की रात को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत दर्ज की और कैरेबियाई क्रिकेटर ने बाद में कहा कि उनकी सफलता का राज दबाव में शांतचित बने रहना है।

चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम की अगुवाई कर रहे पोलार्ड ने 31 गेंदों की अपनी पारी में दस छक्के लगाए और मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। वह आखिरी ओवर के शुरू में आउट हो गए लेकिन अल्‍जारी जोसेफ मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल रहे।

पोलार्ड से मैच के बाद पूछा गया कि क्या यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, उन्होंने कहा, आप हां भी कह सकते हो और न भी। महत्वपूर्ण यह है कि हम मैच जीतने में सफल रहे। मैं दबाव में शांतचित रहा। मैं मैच खत्म करना चाहता था। अंतिम क्षणों में शांतचित बने रहना अच्छा रहा।

उन्होंने कहा, सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से भरपूर योगदान दिया। इसलिए इसे टीम खेल कहा जाता है। इससे पहले वेस्टइंडीज के ही एक अन्य खिलाड़ी क्रिस गेल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें छह छक्के शामिल हैं लेकिन पोलार्ड दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं मानते।

उन्होंने कहा, हमारे लिए यह प्रतिद्वंद्विता नहीं है। यह हम जो कर रहे हैं उसका लुत्फ उठाने से जुड़ा है। (केएल) राहुल ने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। वे फार्म में भी लौट आए हैं। जब आप अपने दिमाग में कोई बात नहीं रखते हो तो फिर अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाते हो।
ये भी पढ़ें
इंतहा हो गई इंतजार की, 1514 दिन बाद खेलने को मिला पहला IPL मैच