मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Delhi capitals to play with Chennai Super Kings, All eyes on Dhoni vs Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (10:13 IST)

क्या धोनी से पार पा पाएंगे ऋषभ पंत, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर

क्या धोनी से पार पा पाएंगे ऋषभ पंत, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर - Delhi capitals to play with Chennai Super Kings, All eyes on Dhoni vs Rishabh Pant
आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, फाइनल में उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। ऋषभ पं‍त ने पिछले मैच में दिल्ली को जीत दिलाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं धोनी भी इस समय बेहतरीन लय में हैं। इन दोनों के साथ ही इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें होगी... 
 
शिखर धवन : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से टीम को काफी उम्मीदें हैं। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रह हैं। वह टूर्नामेंट में 503 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर है। उन्होंने 72 चौकों और छक्कों की मदद से टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक लगाए हैं। अगर आज के मैच में उनका बल्ला चल जाता है तो वे चेन्नई के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकते हैं। सुरेश रैना : चेन्नई सुपरकिंग्स के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज है। वह टूर्नामेंट में अब तक 38 अर्धशतक लगा चुके हैं। रैना ने इस लीग में 190 मैचों में 5344 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2019 के सत्र में 14 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 359 रन बनाए हैं। धोनी की टीम को आज उनसे काफी उम्मीदें हैं। अमित मिश्रा : आईपीएल 2019 में बल्लेबाजों के लिए दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा को खेलना खासा मुश्किल साबित हो रहा है। वे न सिर्फ आसानी से विकेट ले रहे हैं बल्कि उनकी गेंदों पर रन बनाने के लिए भी बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर में मिश्रा के प्रदर्शन से खासे प्रभावित है। इमरान ताहिर : दिग्‍गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने मौजूदा सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। वह टूर्नामेंट में अब तक 23 विकेट हासिल कर चुके हैं। ताहिर की नजर पर्पल कैप हासिल करने पर लगी हुई है, जिसके लिए वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह टूर्नामेंट में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में भी 4थे नंबर पर हैं।  रविन्द्र जडेजा : चेन्नई को अगर यह मैच जीतना है तो उसके आलरॉउंडर रविन्द्र जडेजा को इस मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन करना ही होगा। जडेजा ने आईपीएल 2019 में गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतर प्रदर्शन किया है। धोनी चाहेंगे कि जडेजा इस महत्वपूर्ण मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : स्टुअर्ट ब्रॉड बोले, इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका