मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad, IPL 2018, IPL-11, Final, IPL Final
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (00:01 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें

Chennai Super Kings
आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े मैदान पर खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर इस फाइनल मैच को 8 विकेट से जीत लिया। मैच की खास बातें-
 
* चेन्नई के लुंगी नगडी ने अपने 4 ओवर में कोई रन नहीं दिया
* पावर-प्ले में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर बनाए 42 रन 
* चेन्नई से फॉफ डु प्लेसिस मात्र 10 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बने
* शेन वॉट्सन ने 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया 
* सुरेश रैना ने शेन वॉट्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 117 रन जोड़े
* शेन वॉट्सन ने मात्र 50 गेंदों में इस आईपीएल का दूसरा श‍तक जड़ा
* 13वां ओवर इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, इस ओवर संदीप शर्मा ने 27 रन लुटाए
* 15वें ओवर में हैदराबाद ने गलत निर्णय के चलते अपना रिव्यू खोया
* केन विलियम्सन ने अपनी टीम के लिए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए
* यूसुफ पठान 25 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे
* विजेता टीम को ट्रॉफी और 20 करोड़ रुपए जबकि उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपए प्रदान किए गए
* आईपीएल-11 के फाइनल मुबाकले में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 विकेटों से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया