• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Zahir Khan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 7 मई 2017 (14:53 IST)

IPL10: दिल्ली डेयरडेविल्स की शर्मनाक हार, क्या बोले जहीर...

IPL10: दिल्ली डेयरडेविल्स की शर्मनाक हार, क्या बोले जहीर... - Zahir Khan
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस से 146 रनों से शर्मनाक हार के बाद आईपीएल प्ले की दौड़ से  लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने रविवार को कहा कि  उनकी टीम बाकी 3 मैचों में सकारात्मक सोच के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी।
 
मुंबई के खिलाफ 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 13.4 ओवर  में 66 रन पर आउट हो गई, जो आईपीएल में उसका न्यूनतम स्कोर है। मुंबई की यह जीत  रनों के अंतर से आईपीएल की सबसे बड़ी जीत भी है। अब दिल्ली के 11 मैचों में 8 अंक है  और वह 6ठे स्थान पर है लिहाजा प्ले की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म ही हैं।
 
जहीर ने मैच के बाद कहा कि इस तरह की विकेट पर किसी टीम को कम स्कोर पर रोकना  कठिन है लेकिन एक बार लक्ष्य 200 से ऊपर का हो जाए तो जोखिम लेने ही पड़ते हैं।  पिछले मैच में हमने दिलेरी से बल्लेबाजी की लेकिन रविवार को नहीं कर सके। कई बार आप  हार के लिए किसी एक कारण पर उंगली नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि अगले 3 मैचों में  अच्छे प्रदर्शन के साथ उन्हें अभी भी प्ले की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि हमें 3 मैच और खेलने हैं और हम आत्ममंथन करके सकारात्मक सोच के  साथ उतरेंगे। अभी कुछ दिन का ब्रेक है लेकिन हमें तीनों मैच जीतने हैं और अभी भी मुझे  उम्मीद है कि हम प्ले में जगह बना सकते हैं। जहीर ने इस बात से इंकार किया कि उनकी  टीम मुंबई के सामने अनुभव में फीकी पड़ गई। उन्होंने कहा कि सिमंस और लैंडल ने जिस  तरह की बल्लेबाजी की तो उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमारे  पास अनुभव की कमी थी लेकिन कई बार मैदान पर चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं। 
 
वहीं प्ले में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने लैंडल सिमंस, अपने  गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ की। रोहित ने कहा कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है  और हमें लैंडल की क्षमता पर पूरा भरोसा था। हमें यकीन था कि वह अपना स्वाभाविक खेल  दिखाएगा। उसने दिखा दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यों है। इस तरह के खिलाड़ी  बाकी खिलाड़ियों पर से दबाव कम कर देते हैं। 
 
उन्होंने गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगा था कि यह करीबी मैच होगा  लेकिन पहले 6 ओवर में जिस तरह से हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा, मैच हमारी गिरफ्त में  आ गया। जोंटी रोड्स को भी धन्यवाद जिन्होंने फील्डिंग पर काफी मेहनत की। प्ले में  पहुंचकर अच्छा लग रहा है लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ है और हम सनराइजर्स  हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच की तैयारी में जुट जाएंगे। (भाषा)