• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL Sarfaraz Khan Harpreet Singh Bhatia
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (19:30 IST)

IPL 10 : बेंगलुरू में चोटिल सरफराज की जगह लेंगे हरप्रीत

IPL
बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चोटिल सरफराज खान की जगह मध्यप्रदेश के बल्लेबाज हरप्रीतसिंह भाटिया को अनुबंधित किया है जो अब आईपीएल 10 के शेष सत्र में बेंगलुरु टीम की तरफ से खेलेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हरप्रीत भारत के अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 
 
वे 2016-17 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए अग्रणी स्कोरर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंटों में मध्यप्रदेश की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। हरप्रीत पिछले संस्करणों में दो आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं। बेंगलुरू का अगला मैच 23 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स से कोलकाता में होना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अदिति अशोक, चौरसिया और अली शेर को गोल्फ अवॉर्ड