गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL match in Kanpur
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: कानपुर , बुधवार, 10 मई 2017 (10:15 IST)

IPL 10: कानपुर में लगने लगा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा

IPL 10: कानपुर में लगने लगा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा - IPL match in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली व गुजरात के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर जोश और जुनून आज सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। अभी आईपीएल मैच शुरू होने में सात-आठ घंटे बाकी है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ अभी से ही ग्रीनपार्क के आसपास देखी जा सकती है।
 
इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पार्क के गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया हुआ है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री अमीषा पटेल भी क्रिकेट मैच का आनंद लेने ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
 
होटल लैंडमार्ग में इन दोनों के नाम से कमरे की बुकिंग हो चुकी है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने होटल से लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया है। ऐसा माना जा रहा है अन्य कई और बीआईपी मैच देखने कानपुर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
आईपीएल10 : किंग्स इलेवन के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत चुनौती