• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Harsh Bhogle, TV commentator,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (19:10 IST)

आईपीएल में दिखेगा हर्ष भोगले का जलवा

आईपीएल में दिखेगा हर्ष भोगले का जलवा - Harsh Bhogle, TV commentator,
कोलकाता। हर्ष भोगले क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में जल्दी ही वापसी करेंगे, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक प्रसारक ने संकेत दिया कि वे 10वें सत्र के दौरान कमेंट्री करेंगे।
 
स्पोर्ट्स क्लस्टर्स सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया के व्यवसाय प्रमुख और ईवीपी प्रसन्ना कृष्णन ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे स्टूडियो में वापसी करें। अभी कुछ पेपर वर्क बाकी है और वह आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे। 
 
बीसीसीआई प्रशासन से मतभेद के बाद भोगले एक साल से कमेंट्री बाक्स से दूर हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की आलोचना से शुरू हुआ जब स्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर भोगले का नाम लिए बिना उन्हें आड़े हाथों लिया। पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और टीम अधिकारियों को भी भोगले की टिप्पणियां नागवार गुजरी थीं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई पदाधिकारियों ने की निर्देशों की अनदेखी