शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Career record of virat kohli in IPL
Written By

आईपीएल में विराट कोहली, क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल में विराट कोहली, क्या कहते हैं आंकड़े - Career record of virat kohli in IPL
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, जो सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान भी हैं, दुनिया के जाने माने बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाते हैं। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में दुनिया भर में नाम कमाया है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। 
 
कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं और इसी टीम में एबी डिविलियर्स, क्रिकस गेल और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन ये सभी दिग्गज कोहली का लोहा मानते हैं। 
 
कोहली के नेतृत्व में ही भारत की अंडर-19 टीम ने 2008 के आईसीसी के वर्ल्डकप में खिताब अपने नाम किया था। विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। उनका खेल आक्रामक होता है और वह अपनी भावनाएं भी मैदान पर जाहिर करने से पीछे नहीं हटते। 
 
कोहली भारत के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में भी शामिल हैं और सितारों जैसी लाइफस्टाइल पसंद करने के लिए भी जाने जाते हैं। इसके साथ उनका खेल उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग की खास वजह बना रहता है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मशहूर कोहली शांति के साथ पर्फोर्म करते हैं और दबाव के बीच भी बढ़िया खेल दिखा देते हैं। 
 
उनकी फील्डिंग भी चुस्त रहती है और बॉलर के तौर पर वह मीडियम पेस से बॉलिंग करते हैं। 2012 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए कुछ मैचों की कमान संभालने वाले कोहली, 2013 से टीम के कप्तान बन चुके हैं।  उनके आईपीएल करियर में शानदार 139 मैच शामिल हैं। जिनमें उन्होंने 38.05 की औसत से बढ़िया 4110 रन बनाए हैं। आईपीएल करियर में कोहली के नाम चार शतक दर्ज हैं और अर्धशतक की संख्या 26 है। कोहली आईपीएल में अब तक कुल 149 छक्के और 359 चौके जड़ चुके हैं।  
ये भी पढ़ें
अश्विन को मिली 'सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी'