गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Parthiv patel, mumbai indians, palyoff, ipl 8, ipl2015
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (16:01 IST)

प्लेऑफ में जगह बना सकती है मुंबई इंडियंस : पार्थिव पटेल

Parthiv patel
नई दिल्ली। 6 मैचों में 5वीं हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को भरोसा है कि उनकी टीम अब भी प्ले ऑफ में जगह बना सकती है।
 
 
पार्थिव ने कहा कि हार निराशाजनक है लेकिन हम अब भी प्ले ऑफ में जगह बना सकते हैं। हमें अभी आठ और मैच खेलने हैं और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें 6 मैच जिता सकते हैं।
 
हार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पार्थिव ने कहा कि 190 रन के स्कोर का पीछा करना आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने उन्हें इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि 200 से अधिक रन बनेंगे। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी को बड़ी पारी खेलने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
 
टीम स्टाफ में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रिकी पोंटिंग और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी पर किसी तरह के दबाव के बारे में पूछने पर पार्थिव ने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे साथ ऐसे लोग जुड़े हैं। यह सपना सच होने की तरह है। तेंदुलकर, कुंबले, पोंटिंग और रोड्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत बड़ी बात है। उन्हें पता है कि खिलाड़ियों की जरूरतें क्या हैं और खिलाड़ी भी जरूरत के समय उनकी तरफ देख सकते हैं। (भाषा)