गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL8, IPL 2015, Virendra Sehwag, Praises, marsh, Akshar
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (14:22 IST)

सहवाग ने मिशेल, अक्षर पटेल को दिया जीत का श्रेय

IPL8
अहमदाबाद। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल के मंगलवार रात खेले गए एक करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद स्थानीय खिलाड़ी अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया के  हरफनमौला खिलाड़ी मियोल जॉनसन को जीत का श्रेय दिया।
‘सुपर ओवर’ में पहुंचे मुकाबले में राजस्थान को हराने के बाद सहवाग ने मंगलवार को कहा कि यह  हमारे लिए एक अच्छा मुकाबला था। मिशेल जॉनसन ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की, जीत का  श्रेय मिशेल और अक्षर को जाना चाहिए।
 
सहवाग ने कहा कि किस्मत हमारे साथ थी लेकिन आने वाले मुकाबलों में हम किस्मत पर निर्भर रहने  की बजाए अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे। 
 
उन्होंने साथ ही टीम कहा कि ग्लेन मैक्सवेल पिछले आईपीएल में अच्छे फॉर्म में थे लेकिन इस बार  उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। (भाषा)