Last Modified: दमिश्क ,
शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (10:16 IST)
सीरिया के तेल क्षेत्र पर आतंकवादियों का कब्जा
FILE
दमिश्क। सीरिया में अल कायदा से अलग हुए आतंकी समूह आईएसआईएस ने पूर्वी सीरिया में सबसे बड़े तेल क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक आईएसआईएस ने सीरिया के पूर्वी प्रांत देयर अल जोउर स्थित अल उमर तेल क्षेत्र पर गुरुवार को कब्जा कर लिया। दो दिन पहले अल कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन नुसरा प्रंट ने इस तेल क्षेत्र को अपने कब्जे से मुक्त कर दिया था।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आईएसआईएस और नुसरा फ्रंट के लड़ाकों के बीच सीरिया में विभिन्न क्षेत्रों पर अपना कब्जा किए जाने की होड़ रहती है।
एक टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस विश्व का सबसे अमीर जिहादी संगठन है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस समूह को कतर, सऊदी अरब और कुवैत जैसे देशों के धनी लोगों और संगठनों से भारी वित्तीय सहायता मिलती है तथा इनके पास अनुमानित संपत्ति दो अरब की संपत्ति है। (वार्ता)