• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 7 जुलाई 2014 (23:18 IST)

भारत ने चीन में लगाया सबसे बड़ा योग शिविर

भारत
FILE
बीजिंग। भारत ने चीन में सोमवार को अपना सबसे बड़ा योग शिविर लगाया लेकिन यह चिंता भी जाहिर की गई कि सही ढंग से प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करने वाले प्रशिक्षक इसकी लोकप्रियता को भुना रहे हैं।

यूनान प्रांत के दाली शहर में छह दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। इसमें प्रसिद्ध योगगुरु बीकेएस आयंगर की बेटी गीता आयंगर और हॉलीवुड मॉडल योगी कैमरन भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में शीर्ष स्थानीय अधिकारियों और चीन में नियुक्त भारत के राजदूत अशोक के. कंठ शरीक हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2014 को भारत और चीन के बीच मैत्री आदान-प्रदान के वर्ष के तहत ‘भारतीय उत्सव की झलक’ के तहत किया गया है।

दुनियाभर के करीब 1500 योग साधकों के अलावा स्थानीय सरकारी अधिकारियों, मीडिया और अकादमिक जगत से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शिविर का विषय ‘योग का विज्ञान’ है जिस दौरान योग के विभिन्न पहलुओं के बारे में व्याख्यान और शारीरिक आसन तथा वीडियो प्रस्तुति दी जाएगी।

इस पहल के बारे में कंठ ने बताया कि योग लोकप्रिय स्तर पर ध्यान आकृष्ट कर रहा है, सही तकनीक की शिक्षा देने और साधकों के साथ वार्ता करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 17 प्रख्यात योग शिक्षकों को शिविर में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के योग शिविर चीन में हर साल लगाए जाएं।

शिविर को अपने संबोधन में कंठ ने कहा कि इस शिविर के जरिए मैं आश्वस्त हूं कि काफी संख्या में चीनी भारत के साथ चीन को जोड़ने वाली चीजों की संख्या बढ़ने को महसूस करेंगे। अतीत में बौद्ध धर्म के जरिए चीन ने भारत को जाना, अब 21वीं सदी में मुझे लगता है कि योग भारत में चीन की रुचि पैदा कर रहा है। (भाषा)