गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. world largest building mukab
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (15:38 IST)

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

mukab
जब दुनिया की बडी इमारतों का जिक्र होता है तो दुबई के बुर्ज खलीफा का नाम भी आता है। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग मुकाब का निर्माण सऊदी अरब में हो रहा है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 50 बिलियन डॉलर है। इतना ही नहीं, इसकी होटल में 9 हजार कमरे बताए जा रहे हैं। यह बिल्डिंग रियाद में बन रहे नए हाईटेक शहर मुरब्बा का हिस्सा होगी। इस इमारत की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि इस इमारत का निर्माण शुरू हो चुका है। यह गगनचुंबी इमारत 20 लाख वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में फैली होगी। यह इतनी बड़ी होगी कि इसमें एम्पायर स्टेट जैसी 20 बिल्डिंग समा सकती है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 50 बिलियन डॉलर है। इस बिल्डिंग का नाम मुकाब दिया गया है। यह बिल्डिंग रियाद में बन रहे नए हाईटेक शहर मुरब्बा का हिस्सा होगी। पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी इमारत होगी। इस इमारत के अंदर होटल, दफ्तर, रेस्टोरेंट समेत अन्य हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

होटल में 9,000 कमरे : मुकाब में 104,000 आवासीय यूनिट्स होंगी और होटल के 9,000 कमरे होंगे, जो रहने के लिए पर्याप्त विकल्प प्रदान करेंगे। परियोजना मानव-प्रथम दृष्टिकोण को रेखांकित करती है। इसकी संचरना ऐसी होगी कि इसके अंदर किसी भी बिंदु से 15 मिनट की पैदल दूरी के भीतर ग्रीन एरिया उपलब्ध हों। यह परियोजना आधुनिक नजदी वास्तुकला शैली से प्रेरित है। यह दुनिया का पहला इमर्सिव डेस्टिनेशन होगा। पैदल चलने के लिए हरा-भरा क्षेत्र होगा। साइकिल के लिए अलग रास्ते होंगे। इस शहर में यूनिवर्सिटी, इमर्सिव थिएटर और 80 से ज्यादा एंटरटेनमेंट और कल्चरल प्लेस बनाए जाएंगे। इस शहर का ट्रांसपोर्ट काफी हाईटेक होगा।

क्‍या है मुकाब का अर्थ : बता दें कि मुकाब का अरबी में मतलब घन (Cube) होता है। यह बिल्डिंग एक घनाकार संरचना में होगी। इसकी ऊंचाई 1,300 फीट (लगभग 396 मीटर) होगी और इसकी चौड़ाई 1,200 फीट (लगभग 366 मीटर) होगी। इस इमारत के निर्माण के लिए ग्राउंड वर्क का काम करीब 86 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस इमारत को न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी तैयार कर रही है और इसके निर्माण के लिए सऊदी अरब के केंद्रीय सार्वजनिक निवेश कोष (PIF) ने फंडिंग की है। इस परियोजना में कुल 900 मजदूरों को लगाया गया है। 2030 तक इस बिल्डिंग का निर्माण पूरा होगा।

कितनी बड़ी है इमारत : मुकाब को अत्याधुनिक तकनीक और शानदार सुविधाओं के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक गगनचुंबी इमारत की बाहरी दीवारों में उन्नत वर्चुअल रियलिटी तकनीक होगी, जो निवासियों और आगंतुकों दोनों के लिए इमर्सिव विज़ुअल अनुभव प्रदान करेगी। अंदरूनी हिस्से में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही विशाल होलोग्राफिक प्रोजेक्शन से सजाया जाएगा, जो विभिन्न प्रकार की वास्तविकताओं, समय और स्थानों को प्रदर्शित करेगा।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
ICICI बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 14.5 प्रतिशत बढ़ा