• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why is there an atmosphere of panic among pro India Pakistani YouTubers
Last Updated : सोमवार, 20 जनवरी 2025 (11:19 IST)

भारत समर्थक Pakistani Youtuber में क्यों है दहशत का माहौल, कहां गायब हुए दो Youtuber?

Sana Amjad
Photo : social media
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के लापता होने की खबर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए अपील की जा रही है। इस मामले ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के दो हफ्तों से लापता होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों यूट्यूबर भारत की तारीफ करने वाले वीडियो के लिए मशहूर थे और उनके चैनल्स को लाखों की संख्या में व्यूज मिलते थे। हाल ही में लाहौर में पाकिस्तानी यूट्यूबरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है, जिसके बाद से वे लापता हैं।

शोएब चौधरी और सना अमजद अपने चैनल्स पर भारत की तारीफ करते थे और इससे जुड़ी खबरों पर वीडियो बनाते थे। सना अमजद के चैनल से 'मोदी साडा शेर है' शीर्षक वाला वीडियो, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा का जिक्र था, हटा दिया गया है। इस वीडियो के हटने के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है और कई लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने फांसी दे दी है।

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने इन दावों को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने यूट्यूबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है लेकिन फांसी की खबरें गलत हैं। उन्होंने खुद भी इस्लामाबाद में रहने के कारण FIA के लाहौर कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उन्हें रॉ या ISI का एजेंट करार देती है, लेकिन वे सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगी।

दुनियाभर के लोग शोएब चौधरी और सना अमजद की सलामती के लिए अपील कर रहे हैं. कई विश्लेषकों का मानना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अन्य यूट्यूबरों को सतर्क करना है ताकि वे देश के जमीनी हालात पर टिप्पणी न करें। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन यूट्यूबरों ने भारत से अधिक पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ वाले वीडियो बनाए थे।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
LIVE: डोनाल्‍ड ट्रंप की ताजपोशी आज, 25 हजार सिक्योरिटी तैनात, हर जगह CCTV