मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (10:44 IST)

तनाव कम करने के लिए मैक्सिको पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री

तनाव कम करने के लिए मैक्सिको पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री - USA
मैक्सिको सिटी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार एवं आव्रजन संबंधी नीतियों के कारण पैदा हुए राजनयिक तनाव को कम करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मैक्सिको पहुंचे। ट्रंप ने प्रवासियों को बाहर रखने के लिए मैक्सिको की सीमा के पास एक दीवार बनाने का संकल्प लेकर मैक्सिको को नाराज कर दिया है।

 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मैक्सिको से निर्यात को लेकर अवरोधक लगाने और वहां से रोजगार को अमेरिका स्थानांतरित करने की बात कही दी थी। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में रहने वाले मैक्सिको के नागरिकों द्वारा उनके परिवारों को भेजे जाने वाले धन पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था। 
 
ट्रंप ने देश की सरकार के साथ तनाव कम करने के लिए टिलरसन को मैक्सिको सिटी भेजा है। टिलरसन बुधवार तड़के 4 बजे (भारतीय समयानुसार) मैक्सिको सिटी पहुंचे। वे मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो से मुलाकात करेंगे।
 
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि टिलरसन और पेन्या नीटो व्यापार पर चर्चा करेंगे। वे आव्रजन और नशीले पदार्थों की तस्करी को कम करने के तरीकों पर भी बातचीत करेंगे। टिलरसन के अलावा अमेरिका के गृह सुरक्षा मंत्री जॉन केली भी मैक्सिको पहुंचेगे। 
 
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने इससे पहले वॉशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति अपने प्रशासन की शुरुआत में ही मैक्सिको में मंत्रियों को भेज रहे है। यह हम दोनों देशों के बीच अर्थपूर्ण संबंधों का प्रतीक है।
 
ट्रंप ने कहा था कि दीवार बनाने के लिए मैक्सिको भुगतान करेगा जिसके जवाब में पेन्या नीटो ने पिछले महीने वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ होने वाली निर्धारित बैठक रद्द कर दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में पुनर्चक्रीकरण संयंत्र में भीषण आग