सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US navy in South China Sea
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (08:40 IST)

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विमान वाहक पोत, चरम पर तनाव...

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विमान वाहक पोत, चरम पर तनाव... - US navy in South China Sea
वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका के विमान वाहक युद्धपोत ने दक्षिण चीन सागर में हालिया तनाव के बावजूद गश्त लगाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी।
 
दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसैना की ओर से गश्ती लगाने की सूचना के बाद चीन ने वाशिंगटन को उसके संप्रभुता को लेकर चेतावनी दी थी। चीन के विदेश मंत्री ने बुधवार को अमेरिका को इस संबंध में चेतावनी दी थी।
 
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि सेना समेत विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन ने शनिवार को दक्षिण चीन सागर में नियमित अभियान के तहत गश्त लगाया। यह घोषणा विंसन के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ग्रीनकार्ड धारकों को मिलेगी अमेरिका आने की अनुमति